हनु वर्मा खेलेंगे नेशनल लॉन टेनिस चैंपियनशिप

ताजनगरी के लॉन टेनिस खिलाड़ी हनु वर्मा गुजरात के अहमदाबाद में 29 सितंबर से आठ अक्तूबर तक खेली जाने वाली राष्ट्रीय लॉन टेनिस चैंपियनशिप में यूपी टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
उत्तर प्रदेश लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश लॉन टेनिस की टीम में चयनित हुए पांच खिलाड़ियों में हनु का चयन किया गया है। चैंपियनशिप में देश के लगभग सभी राज्यों के पांच सौ से ज्यादा खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में खिताब जीतने के लिए खेलेंगे। इसके साथ ही रेलवे की टीम सहित कुल 37 टीमें चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। हनु वर्मा के अलावा प्रदेश के यश चौरसिया, मान केसरवानी, चिन्मय देव चौहान, हेमंत कुमार को भी टीम में स्थान मिला है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा