गोपीचंद शिवहरे ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
माध्यमिकं जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग में गोपीचंद शिवहरे इंटर कॉलेज ने श्री दान कुंवारी इंटर कालेज को हराकर खिताब जीत लिया।
इससे पहले खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में गोपीचंद शिवहरे ने श्री दरबारी लाल इंटर कॉलेज, फतेहाबाद को और दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्री दान कुंवारी इंटर कॉलेज ने राजकीय हाईस्कूल, आंवलखेड़ा को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
अंडर-14 के फाइनल मैच में श्री दान कुंवारी इंटर कॉलेज ने दरबारी लाल इंटर कॉलेज को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस दौरान हरपाल सिंह चाहर, रीनेश मित्तल, शैलेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा