गोलू गुप्ता, अनिल जैन ने जीती बैडमिंटन लीग
अन्नापूर्णा बैडमिंटन लीग का खिताबी मुकाबला गोलू गुप्ता और अनिल जैन ने जीत लिया। सोमवार को गुलाब बाड़ी, शाहगंज पार्क में प्रतियोगिता के आखिरी दिन जूनियर एकल वर्ग में गोलू ने दीपक बहादुर को और सीनियर वर्ग में अनिल जैन ने धर्म गोपाल मित्तल को हराकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर युगल विवेक आर्य और विकास राठौड़ की जोड़ी ने सागर जैन व पप्पू राठौर की जोड़ी को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। सीनियर युगल वर्ग में बसंत गुप्ता और अभिषेक सिंघल की जोड़ी ने अनिल गोयल और सुनील राठौर की जोड़ी को हराकर मैच जीता। भाविप के राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य बसंत गुप्ता, प्रमोद सिंघल, मुकेश मित्तल, अभिषेक सिंघल, अमरीश बंसल आदि मौजूद रहे।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]