फ्रांस-अर्जेंटीना के फाइनल मैच को दर्शको ने किया खूब पसंद

फ्रांस एवं अर्जेंटीना के बीच हुए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच ने आगरा के दर्शको की दड़कने बड़ा दी वर्ल्ड कप खुमार फुटबॉल प्रेमियों पर दिनभर चढ़ा रहा। रात को मैच के दौरान दो-दो गोल से बराबरी के बाद एक्स्ट्रा टाइम में एक-एक गोल हुए तो खेल प्रेमियों की धड़कनें बढ़ गईं। पूरे शूटआउट के दौरान दर्शक खेल को टकटकी लगाए देखते रहे । दर्शको को खेल से ज्यादा अपने पसन्दीदा खिलाडी को खेलते हुए देखने में ज्यादा आनंद आया । यह जश्न हार-जीत से ज्यादा अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के शानदार खेल का था। मेसी के शानदार प्रदर्शन को आगरा के दर्शको ने खूब पसंद किया तथा मेसी की खूब वाहवाही की ।