आगरा की चार खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की फुटबॉल टीम में
25 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होने वाली 27वीं हीरो सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप-2022-23 क्लस्टर-5 में प्रतिभाग करने करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम में आगरा की चार खिलाड़ी शामिल है | 30 खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर में किया गया था ।
जिसमे से आगरा की अनीता यादव, गुड़िया कुमारी, अमृता शर्मा, चांदनी पटेल, सहित पिंकी कुमारी, मुस्कान सिंह पार्वती, सुष्मिता सिंह संध्या पटेल, (सभी वाराणसी), आंचल, नीतू पांडे (आजमगढ़), अंकिता पोतदार (कानपुर), मुस्कान खान, जेबा फहीदा अंसारी (गोरखपुर), खुशबू बानो (मिर्जापुर), जायना शेख (लखनऊ), सोनल अरोड़ा (मेरठ), रजनी कुमारी, कुमारी प्रीति (आगरा), स्वाती नट, मेघा दुबे (कानपुर), रानी कश्यप (अलीगढ़) प्रियका (प्रयागराज) व टीना (मुरादाबाद) अतिरिक्त खिलाड़ी उर्वशी सिकरवार व सेवी (आगरा), पूजा कुमारी व संध्या राय (वाराणसी) व सुष्मिता विश्वकर्मा (गोरखपुर) हैं