Cricket Sports News

पहले मैच में एस एंड टी और दूसरे में टीआरडी विभाग बना विजेता

  • November 9, 2022
  • 0 min read
पहले मैच में एस एंड टी और दूसरे  में टीआरडी विभाग बना विजेता

 गोवर्धन स्टेडियम, कैंट में खेली जा रही मंडलीय रेल अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में एस एंड टी और दूसरे मैच में टीआरडी विभाग विजेता बना।

मंगलवार को हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस एंड टी की टीम ने 17.3 ओवरों में 171 रन बनाए। वहीँ उतरी लेखा विभाग की टीम 29 रनों पर ढेर हो गई। एस एंड टी के गेंदबाज प्रवेश मैन ऑफ द मैच रहे।
वहीँ दूसरे मैच में टीआरडी की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। टीआरडी के गेंदबाज शैलेंद्र मैन ऑफ द मैच रहे। अंपायरिंग सुरेंद्र सूरी, भूपेंद्र सोलंकी, विवेक यादव और राघवेंद्र गोस्वामी ने की। इस दौरान मंडल खेलकूद अधिकारी योगेश कुमार सिंह, विशेष मंडल खेल अधिकारी जी विश्वनाथन, वरिष्ठ डीएफएम स्वामी प्रकाश पांडेय, वरिष्ठ डीएसटीई सुबोध राजपूत, डिप्टी सीएसटीई मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *