ईपीएफओ की उत्तरी अंचल कबड्डी प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और यूपी की टीम ने लिया भाग
18 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता
एकलव्य स्टेडियम में शुरू हुयी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन उत्तरी अंचल की कबड्डी प्रतियोगिता- 2022 में क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगरा आयी । प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विनीत गुप्ता ने किया। उन्होंने चारों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों को शुभकामनाएं दी । प्रतियोगिता 18 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान क्षेत्रीय आयुक्त द्वितीय कुमार अभिषेक, सहायक आयुक्त संदीप कुमार और अन्य अधिकारी और विभागीय कर्मचारी आदि मौजूद रहे।