एक साल में चौथी बार स्टेट चैंपियन बनीं दिव्यांशी
खिलाड़ी दिव्यांशी गौतम के लिए रविवार का दिन रहा खास
बारह साल की बैडमिंटन खिलाड़ी दिव्यांशी गौतम के लिए रविवार का दिन खास रहा। अलीगढ़ में उन्होंने अंडर-19 में यूपी स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती।
जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी का दावा है कि दिव्यांशी उत्तर प्रदेश में बैडमिंटन की ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही सत्र में विभिन्न वर्गों में चार खिताब अपने नाम किए हैं।
इससे पहले दिव्यांशी अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-17 वर्ग में खिताब जीत चुकी हैं। विनोद शीतलानी ने बताया कि शहर के लिए यह गर्व की बात है कि 12 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी ने कीर्तिमान बनाया है। जिला स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भी दिव्यांशी दो दर्जन से ज्यादा पदक अपने नाम कर चुकी हैं। रोज सात-आठ घंटे प्रैक्टिस करने वाली दिव्यांशी अपनी सफलता का श्रेय कोच अभिनव सक्सेना को देती हैं। दिव्यांशी की उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, अविनाश चौधरी, नंदी रावत आदि ने हर्ष जताया है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा