दीवानी में आयोजित की शतरंज प्रतियोगिता
दीवानी स्थित आगरा बार एसोसिएशन के सभागार में बृहस्पतिवार को संस्था पदाधिकारियों और न्यायिक अधिकारियों के मध्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला जज विवेक संगल ने किया। पहले दिन लीग मैच खेले गए। सचिव शिशुपाल सिंह कसाना ने बताया कि शुक्रवार को सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। विजेता और उप विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा