दिव्यांग खिलाड़ियों को भी मिला मौका सांसद खेल स्पर्धा में खेलने का
5 फरवरी को होगा एकलव्य स्टेडियम में आयोजन
फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र की सांसद खेल स्पर्धा के दौरान दिव्यांग श्रेणी के खिलाड़ी भी कबड्डी व एथलेटिक्स में अपना जौहर दिखाएंगे। मुक्केबाजों के बाद इन खिलाड़ियों को भी खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए अनुमति मिल गई है।
सांसद खेल स्पर्धा की आयोजन समिति ने दिव्यांगों के लिए एथलेटिक्स व कबड्डी की प्रतियोगिताएं करवाने का निर्णय लिया है। यह प्रतियोगिताएं पांच फरवरी को एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित की जाएंगी। मीडिया प्रभारी अशोक सिंह के अनुसार, दिव्यांग श्रेणी के खिलाड़ी मगन गोस्वामी से मोबाइल नंबर 9557510585 और देवेंद्र सविता से मोबाइल नंबर 9319212983 पर संपर्क सकते हैं।पांच फरवरी को कबड्डी और एथलेटिक्स में दिखाएंगे दम
लंबी कूद के विजेता को मिलेगा 21 हजार रुपये का इनाम
सांसद खेल स्पर्धा के एथलेटिक्स मुकाबलों के दौरान लंबी कूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले एथलीटों को क्रमश 21 हजार रुपये, 11 हजार और 7100 रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह पुरस्कार सांसद राजकुमार चाहर ने अपने पिता दीवान सिंह चाहर की स्मृति ने देने की घोषणा की है। दीवान सिंह लंबी कूद राष्ट्रीय स्तर के एथलीट रहे