दीप्ती ने जिताई शृंखला
इंग्लैंड की खिलाड़ी को क्रीज से बाहर जाने पर आउट करने की पूर्व क्रिकेटर कर रहे हैं सराहना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ती शर्मा की समझदारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड को तीन दिवसीय मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर दिया। दीप्ती ने भारत और इंग्लैंड के बीच 24 सितंबर को खेले गए श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्लोट डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंदबाजी के दौरान क्रीज से बाहर निकलते समय आउट कर दिया था। पूर्व क्रिकेटर दीप्ती की मौके पर त्वरित सोच की काफी सराहना कर रहे हैं।
दीप्ती के कोच सुमित शर्मा बोले कि उन्होंने जो कुछ किया, वह खेल नियमों के तहत आता है। यही कारण रहा कि तीसरे अंपायर ने भी फैसला भारतीय टीम के पक्ष में दिया। खेल भावना का पाठ पढ़ाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी सिर्फ इस बात से परेशान हो गए कि उन्हें श्रृंखला के सभी मैचों से हाथ धोना पड़ा।
पूर्व रणजी खिलाड़ी केके शर्मा का कहना है दीप्ती का उस क्षण लिया गया फैसला बिल्कुल सटीक था। पूर्व क्रिकेटर रमन दीक्षित का कहना है कि दीप्ती की समझदारी के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने का अवसर मिला। यह पल यादगार रहा। दीक्षित ने कहा कि दीप्ती के कारण क्लीन स्वीप करने से करियर का अपना आखिरी मैच खेली टीम की गेंदबाज झूलन गोस्वामी की विदाई को भी शानदार बना दिया।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा