होली पर दंगल का आयोजन ,भरतपुर के पहलवान ने जीती 11000 की इनामी कुश्ती

21000 रुपये की कुस्ती बराबरी पर छूटी

बिचपुरी के गांव पथौली में होली के त्योहार पर दंगल आयोजित किया गया। जिसमे पंजाब, भरतपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस आदि जगहों से आए पहलवानों ने प्रतिभाग किया। दंगल में 21000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी। वहीं 11000 की कुश्ती में भरतपुर के भारत पहलवान और रुनकता के गांव लोहकरेरा के कुमरपाल पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। इसे भारत पहलवान ने जीता।
वहीं दगंल में मथुरा के जयसिंह, अकोला के योगेश व जारूआ कटारा के प्रदीप, किरावली के धम्मा, बाह के गिर्राज, सुजानदास के शिवा, एवं बरौली अहीर के सौरभ, अकोला के मंजीत, और गोवर्धन के चंदो, अकोला के संदीप के बीच 11 – 11 हजार रुपये की कुश्ती के लिए पांच मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में कुश्ती बराबरी पर छूटी। इस मौके पर प्रधानपति सोनू, नेमीचंद, टीटू शर्मा, भरत पंड़ित, बनै सिंह पहलवान, टिंकू राज, गजेंद्र खिरवार, सुनील खिरवार मौजूद रहे।