Kushti Sports News

होली पर दंगल का आयोजन ,भरतपुर के पहलवान ने जीती 11000 की इनामी कुश्ती

  • March 10, 2023
  • 1 min read
होली पर दंगल का आयोजन ,भरतपुर के पहलवान ने जीती 11000 की इनामी कुश्ती
21000 रुपये की कुस्ती बराबरी पर छूटी
 

बिचपुरी के गांव पथौली में  होली के त्योहार पर दंगल आयोजित किया गया। जिसमे पंजाब, भरतपुर, आगरा, मथुरा, हाथरस आदि जगहों से आए पहलवानों ने प्रतिभाग किया।  दंगल में 21000 रुपये की कुश्ती बराबरी पर छूटी। वहीं 11000 की कुश्ती में भरतपुर के भारत पहलवान और रुनकता के गांव लोहकरेरा के कुमरपाल पहलवान के बीच मुकाबला हुआ। इसे भारत पहलवान ने जीता।

पंजाब के पहलवान कुलविंद्र और हाथरस के पहलवान हरिकेश के बीच 21 हजार रुपये के लिए मुकाबला हुआ । कुश्ती बराबर पर छूटी। दंगल कमेटी ने दोनों पहलवानों को पुरस्कार राशि बांट दी।रालोद नेता मयंक खिरवार ने विजेता को पुरस्कार दिया।
वहीं दगंल में मथुरा के जयसिंह, अकोला के योगेश व जारूआ कटारा के प्रदीप, किरावली के धम्मा, बाह के गिर्राज, सुजानदास के शिवा, एवं बरौली अहीर के सौरभ, अकोला के मंजीत, और गोवर्धन के चंदो, अकोला के संदीप के बीच 11 – 11  हजार रुपये की कुश्ती के लिए पांच मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में कुश्ती बराबरी पर छूटी। इस मौके पर प्रधानपति सोनू, नेमीचंद, टीटू शर्मा, भरत पंड़ित, बनै सिंह पहलवान, टिंकू राज, गजेंद्र खिरवार, सुनील खिरवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *