दहतोरा की क्रिकेट टीम बनी टूर्नामेंट की विजेता
टीयर्स संस्थान द्वारा आयोजित शास्त्रीपुरम के निकट खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दहतोरा क्लब ने स्कॉर्पियन शास्त्रीपुरम की टीम को 36 रनों से हराकर जीत हासिल की इससे पहले सेमीफाइनल में स्कॉर्पियन शास्त्रीपुरम टीम और जोनल पार्क शास्त्रीपुरम टीम के बीच खेला गया मैच टाई हो गया था जिसकी बजह से सुपर ओवर कराया गया जिसमे स्कॉर्पियन शास्त्रीपुरम ने जोनल पार्क शास्त्रीपुरम को हराकर फाइनल में जगह बना ली ।