क्रिकेट के बाद बैडमिंटन एकेडमी शुरू
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक व राहुल चाहर की दादी ने किया उद्घाटन
जीडी गोयंका स्कूल, बोदला बिचपुरी मार्ग स्थित चाहर बैडमिंटन एकेडमी का बुधवार को शुरू हुआ। शुभारंभ टीम इंडिया के लेग स्पिनर 5 दीपक चाहर और मध्यम गति के न गेंदबाज व दीपक चाहर की दादी चंद्रावती चाहर ने फीता काटकर किया। पहले से संचालित क्रिकेट एकेडमी के बाद यह दूसरी एकेडमी है। एकेडमी के प्रबंध निदेशक लोकेंद्र सिंह चाहर और देशराज सिंह चाहर ने र बताया कि बैडमिंटन में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शहर के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म की जरूरत थी। इसलिए बैडमिंटन कोर्ट शुरू किया गया है। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य पुनीत वशिष्ठ, अनुपम तिवारी, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा