सीआईएसईसी : लीग मैचों में आगरा का दबदबा
सीआईएसईसी रीजनल खो-खो चैंपियनशिप में जीते तीन लीग मैच
सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज में खेली जा रही सीआईएसईसी रीजन खो-खो चैंपियनशिप के दूसरे दिन खेले गए लीग मुकाबलों में आगरा की टीम का प्रभावशाली प्रदर्शन रहा। बालिका वर्ग में खेली जा रही प्रतियोगिता में अंडर 14 में आगरा ने गोरखपुर को 11-03 से पराजित कर दिया। दूसरे मुकाबले में आगरा को 21-08 से हराकर कानपुर नॉर्थ ने अपना लीग मैच जीता। इसके अलावा वाराणसी ने गाजियाबाद को 11-05 से, कानपुर साउथ ने लखनऊ ए को 20-04 से, झांसी ने मेरठ को 19-18 से और आगरा ने गोरखपुर को 11-03 से पराजित कर लीग मुकाबले जीते।
अंडर-17 लीग मुकाबलों में आगरा ने बरेली को 16-03 से हराया। गोरखपुर ने वाराणसी को 15-12 से, झांसी ने लखनऊ को 12-0 से पराजित किया। अंडर-19 वर्ग में आगरा ने गाजियाबाद को 07-05 से पराजित किया। इसके अलावा मेरठ ने लखनऊ ए को 09-06 से, प्रयागराज ने झांसी को 16-08 से, कानपुर साउथ ने कानपुर नॉर्थ को 07-01 हराया। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अरविंदर कौर ने बताया कि शनिवार को चैंपियनशिप के सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा