Badminton

कनाडा ओपन बैडमिंटन: कृष्णा-विष्णुवर्धन की जोड़ी दूसरे दौर में, पी कश्यप बाहर

  • July 6, 2023
  • 1 min read
कनाडा ओपन बैडमिंटन: कृष्णा-विष्णुवर्धन की जोड़ी दूसरे दौर में, पी कश्यप बाहर

विश्व की 37वें नंबर की जोड़ी कृष्णा और विष्णुवर्धन ने चीनी ताइपै के चेन झि रे और लू चेन को सीधे गेमों में 21-14, 21-16 से हराया। भारतीय जोड़ी 2021 ओरलियंस मास्टर्स और 2022 सैयद मोदी इंटरनेशनल में उपविजेता रही थी।

भारतीय पुरुष युगल टीम कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि पूर्व राष्ट्रमंडल खेल विजेता पी कश्यप हारकर बाहर हो गए । विश्व की 37वें नंबर की जोड़ी कृष्णा और विष्णुवर्धन ने चीनी ताइपै के चेन झि रे और लू चेन को सीधे गेमों में 21-14, 21-16 से हराया। भारतीय जोड़ी 2021 ओरलियंस मास्टर्स और 2022 सैयद मोदी इंटरनेशनल में उपविजेता रही थी। अब उनकी भिड़ंत दूसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से हो सकती है। विश्व के पूर्व छठे नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने पहले दौर में जर्मनी के केइ शाफेर को 21-14, 22-20 से हराया, लेकिन अगले मैच में चीन के लेइ लान शि से 17-21, 20-22 से हार गए।

Credit: Amar Ujala
Photo by: sportskeeda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *