बीपीएल ने इंस्प्रेशन स्ट्राइकर्स को हराया
दिव्यांशी गौतम एवं आयुष अग्रवाल को प्लेयर ऑफ़ थे मैच घोसित किया गया
जिला बैडमिंटन संघ के एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सीजन-10 में दूसरे दिन भी शानदार मुकाबले हुए । दूसरे दिन की पहला मैच टीम जीवीआर अफसर और इंस्प्रेशन स्ट्राइकर्स के बीच हुआ पहला मैच मिक्सड डबल्स में जीवीआर अफसर के दिव्यांशी गौतम की जोड़ी ने इंस्प्रेशन स्ट्राइकर्स के दक्ष गौतम व समृद्धि की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया । दिव्यांशी गौतम और आयुष अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।
वही दूसरे मैच में जीवीआर अफसर के अनुभव व सौरभ की जोड़ी ने इंस्प्रेशन स्ट्राइकर्स के आदित्य व्यास व सार्थक की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया।
तथा तीसरे मैच में भी जीवीआ अफसर के अजय व मानवादित्य की जोड़ी ने इंस्प्रेशन स्ट्राइकर्स के नीरज व दिनकर की जोड़ी को 3-0 से पराजित किया।
चौथे मैच में संघर्ष करते हुए इंस्प्रेशन स्ट्राइकर्स के सार्थक व राहुल गोगिया की जोड़ी ने जीवीआर अफसर के सौरभ व विनोद की जोड़ी को 2-1 से हराकर अपनी टीम को तीन अंक दिलाया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ विवेक शर्मा एवं डॉ भावना शर्मा बैडमिंटन शंघ अध्यक्ष विनोद सीतलानी , एसपी सिंह बघेल आदि मौजूद रहे ।