बैडमिंटन प्रीमियर लीग जूनियर वर्ग में सैंट्रोनिक मास्टर्स बना चैंपियन

मां गायत्री बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सीएस स्मैशर्स ने सैंट्रोनिक मास्टर्स को हराकर सीनियर वर्ग की खिताबी जंग जीत ली और चैंपियनशिप अपने नाम करे ली ।
जूनियर वर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में सैंट्रोनिक मास्टर्स के सात्विक ने एसीई वॉरियर्स के अक्षय को 2-1 से पराजित किया। दूसरे मैच में एसीई वॉरियर्स के अनमोल ने सैंट्रोनिक मास्टर्स के कृष्णा को 3-0 से हराया। तथा वही तीसरे और निर्णायक मैच में सेंट्रोनिक मास्टर्स के शुभम एसीई वॉरियर्स के मोहक को 3-0 से हराकर विजेता ख़िताब अपने नाम किया। वही सीनियर वर्ग में टीएच निंजा के रितेश और सौरभ की जोड़ी ने सीएस स्मैशर्स की तुषार व प्रतिष्ठा की जोड़ी को 2-1 से हराया और दूसरे मैच में सीएस स्मैशर्स के जीडी ने टीएच निंजा के पार्थ को 3-0 से पराजित किया। तीसरे मैच में डबल्स मुकाबले में सीएस स्मैशर्स के दिव्यांशु ने टीएच निंजा के अभय को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया।
टेबल टेनिस एकेडमी की खिलाड़ी सिया को स्कूली टीटी : प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक लाने पर सम्मानित | किया गया। निर्णायक मंडल में सीएस कुलश्रेष्ठ, संतोष तिवारी, जीडी राजपूत, उमंग जादौन, आर्यन, राजन, शुभम, आदित्य, दलवीर रहे। इस दौरान बृज बल्लभ सारस्वत, एमएस चौहान, सुनील म शर्मा, रोहिताश शर्मा, शशिकांत मुद्गल, संतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।