बारिश के कारण जोनल लेबल स्पोर्ट्स फेस्ट हुए स्थगित अब होंगे 19 एवं 20 सितंबर को
राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कॉलेज, बिचपुरी में बुधवार को जोनल लेवल स्पोट्र्स फेस्ट डॉ. अब्दुल कलाम स्पोट्र्स फेस्ट-2022 शुरू हुआ। इसमें आगरा के अलावा मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे कबड्डी, टेबल टेनिस,बैडमिंटन, बास्केट बाल, फुटबॉल,वॉलीबॉल, 100मी.–200 मी.और 800मी.रेस,रिले, शतरंज आदि खेलो में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
लेकिन बारिश के कारण जोनल फेस्ट को स्थगित करना पड़ा कुछ स्पोर्ट हो चुके है l बाकी बचे हुए स्पोर्ट्स 19 एवं 20 सितंबर को होंगे l