अबन्तीबाई लोधी क्रिकेट एकेडमी को हराकर अवस्थी इलेवन एकेडमी ने जीता मैच
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा द्वारा अवंतीबाई लोधी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में विपिन अवस्थी इलेविन एकेडमी ने अबंतीबाई लोधी क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हरा दिया।
बुधवार को खेले गए मैच में अवंतीबाई एकेडमी बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 195 रन बनाकर आल आउट हो गयी । वही दूसरी तरफ विपिन अवस्थी इलेवन एकेडमी ने एक विकेट खोकर 24.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैच में विकास सिकरवार ने 74 गेंदों में 17 चौके, 3 छक्के जड़कर नाबाद 106 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ दि मैच चुना गया। वहीं, टीम के अमन चौधरी ने 24 व आयुष त्यागी ने 25 रन बनाकर जीत में योगदान दिया।
इस दौरान अतुल सोलंकी और असीम पाल अंपायर और मनीष स्कोरर रहे। मैच के दौरान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा सचिव प्रकाश कौशल, सर्वेश भटनागर, राजेंद्र पवार, अनीस राजपूज आदि मौजूद रहे।
इस दौरान अतुल सोलंकी और असीम पाल अंपायर और मनीष स्कोरर रहे। मैच के दौरान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा सचिव प्रकाश कौशल, सर्वेश भटनागर, राजेंद्र पवार, अनीस राजपूज आदि मौजूद रहे।