एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रर्दशन
अंडर-14 में 200 मीटर दौड़ में आगरा की मंजेश को मिला प्रथम पदक
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही 66वीं माध्यमिक विद्यालयीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन पांच जनपदों के खिलाड़ियों ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का, गोला, भाला फेंक आदि खेलों में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीते।
बृहस्पतिवार को खेली गई प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंडर-14 में 200 मीटर दौड़ में आगरा की मंजेश को पहला, फिरोजाबाद की अंशिका को दूसरा और आगरा की पूर्वा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 400 मीटर दौड़ में फिरोजाबाद की संध्या यादव पहले, अंशिका दूसरा और मथुरा की रानी तीसरे स्थान पर रहीं।
लंबी कूद में आगरा की श्रीजी को पहला, मंजेश को दूसरा और फिरोजाबाद के पंकज यादव को तीसरा स्थान मिला। ऊंची कूद में आगरा की प्रतिमा पहले, फिरोजाबाद की पंकज यादव दूसरे और मथुरा की गरिमा तीसरे स्थान पर रहीं। गोला फेंक में मथुरा की आरती चौधरी को पहला, फिरोजाबाद की महिमा जुरैल को दूसरा और आगरा की कविता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।