Football India News Sports News

Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया

  • September 23, 2023
  • 1 min read
Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
 भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने आखिरी वक्त में गोल किया. इस गोल की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया. भारत के लिए सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में गोल दागा.

भारतीय फुटबॉल टीम ने Asian Games में बांग्लादेश को 1-0 से मात दिया है. इसी के साथ भारतीय फुटबॉल टीम को एशियन गेम्स में पहली जीत मिली है. इससे पहले चीन के खिलाफ मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने आखिरी वक्त यानी की 85वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई.

भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी शुरुआत से ही गोल करने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के पहले हाफ तक कोई गोल नहीं कर पाए, हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गोल दागने के कई मौके मिले. इस मैच के शुरुआती तकरीबन 20 मिनट में बांग्लादेश के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला, लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया.

Women’s Football World Cup: जापान को रोकना स्वीडन के लिए कड़ी चुनौती

गौरतलब है कि Asian Games के पहले मैच में भारतीय फुटबॉल टीम के सामने मेजबान चीन की चुनौती थी. लेकिन इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में म्यांमार के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था. बहरहाल, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मुकाबला बिना गोल के बराबरी की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन मैच के 85वें मिनट में सुनील छेत्री ने गोल कर भारतीय टीम को जीत दिलाई. सुनील छेत्री ने गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा.

Photo By Olympic.Com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *