Asian Games 2023: क्रिकेट में भारतीय बेटियों ने जीता गोल्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। उसने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश के पास गया, जबकि पाकिस्तान का हाथ खाली रहा।
युवा तेज गेंदबाज तितास साधु के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर Asian Games की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश से भी हार का सामना करना पड़ा। वह ब्रॉन्ज मेडल भी नहीं जीत सकी। क्रिकेट इवेंट का सिल्वर श्रीलंका और ब्रॉन्ज बांग्लादेश के पास गया। यह भारत का महिला क्रिकेट में एशियन गेम्स का पहला मेडल, जबकि भारत के लिए दूसरा गोल्ड और ओवरऑल 11वां मेडल रहा।
मैच की बात करें तो बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 116 रन बनाये।
जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी। चार दिन बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाने जा रही साधु ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए। लेग स्पिनर देविका वैद्य ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया।
बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने खराब शुरूआत की लेकिन बाद में लय पकड़ ली। भारत शुरू से ही Asian Games में स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन क्रिकेट का स्तर और पिच दोनों खराब रहे। साधु ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट निकाल दिये जिनमें श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू का विकेट शामिल है। भारतीय महिला टीम को झूलन गोस्वामी के संन्यास के बाद एक तेज गेंदबाज की कमी खल रही है।
IND vs AUS: दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया गदर |
साधु ने प्रतिभा की बानगी पेश की लेकिन कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उसकी असल परीक्षा होगी
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति से गेंद।बाजी की शुरूआत कराई लेकिन अटापट्टू ने उसे आते ही छक्का और चौका जड़ा। दूसरे ओवर में साधु ने अनुष्का संजीवनी (1) को मिडआफ पर हरमनप्रीत के हाथों लपकवाया। उसने इसके बाद विष्मी गुणरत्ने (0) को आउट किया और अगले ओवर में अटापट्टू को रवाना किया।
तीन विकेट 14 रन पर गंवाने के बाद हसिनी परेरा (25 रन) ने श्रीलंका को 50 रन के पार पहुंचाया। राजेश्वरी ने उनका विकेट लिया। निलाक्षी डिसिल्वा (23 रन) और ओषाडी रणसिंघे (19) ने पांचवें विकेट के लिये 38 रन जोड़े। पूजा वस्त्राकर ने डिसिल्वा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जबकि दीप्ति ने रणसिंघे का विकेट लिया। इससे पहले भारत के लिये स्मृति मंधाना (45 गेंद में 46 रन) और जेमिमा रौड्रिग्ज (40 गेंद में 42 रन) ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़े।
Photo By Prabhat Khabar