आगरा की टीम नेशनल स्मैश रैकेट चैंपियनशिप के लिए हुयी रवाना
जयपुर में होने वाली द्वितीय सीनियर नेशनल रैकेट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम (पुरुष / महिला) करेगी। जिसमे अधिकतर आगरा के खिलाड़ी शामिल हैं। 15 से 17 मार्च तक चलेगी जिसके लिए टीम मंगलवार को रवाना हो गई। बैडमिंटन की पुरुष टीम में चेतन, ओमवीर अग्रवाल, लोकेश, नकुल,अनीश कुशवाह, राहुल चौहान, पवन कुमार, ललित कुशवाह और महिला टीम में महिमा शिरोन मैसी, दीप्ति नागर, प्रीति चौहान, कुमकुम, अंजली, श्वेता, इशिका, बुलबुल पल, दिव्य सैनी शामिल हैं।