आगरा ने ओलंपियन को 23-0 से हराया
एसएमबीपी ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट पुणे का शनिवार से शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच आगरा सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी और ओलंपियन भास्कर अकादमी के बीच खेला गया।
टूर्नामेंट में आगरा की टीम ने ओलंपियन भास्कर को 23-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। मास्टर हॉकी संघ व संडे हॉकी क्लब के राजीव सोई, अमिताभ गौतम, धर्मेंद्र बघेल, शैलेश सिंह, आमिर उल्लाह, अमरजीत सिंह, परमजीत सिंह, गौरव शर्मा, हेमंत शर्मा, भरत सिंह आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा