शुभारंभ 14 नवंबर को होगा, 20 राज्यों की टीमें खेलेंगी।
डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने डेफ आईसीसी टी 20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप की मेजबानी पहली बार आगरा को दी है। 7 दिन की चैंपियनशिप में 20 राज्यों की टीमें खेलेंगी। शुभारंभ 14 नवंबर को होगा।
नेशनल डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 4 मैदानों पर 47 मैच खेले जाएंगे। 41 लीग मैच होंगे। खिताबी मुकाबला 20 नवंबर को एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में होगा। देशभर के करीब 300 मूक-बधिर क्रिकेटर और कई अफसर चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। निवास और खाने-पीने से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए तीन कमेटियों का गठन किया गया है। इस आयोजन में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। आगरा में भव्य आयोजन किया जाएगा।
यहां होंगे मुकाबले
1- एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम ।
2- मान्या क्रिकेट एकेडमी ।
3- एससी क्रिकेट एकेडमी ।
4- डॉ. सूरजभान रावत क्रिकेट ग्राउंड ।
ये होंगी टीमें
ग्रुप ए : तेलंगाना, हरियाणा, बिहार, बंगाल और ओडिशा ।
ग्रुप बी : छत्तीसगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, चंडीगढ़, तमिलनाडु
और पांडुचेरी।
ग्रुप सी : केरल, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश।
ग्रुप डी : उत्तराखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान ।
आवाज नहीं तो क्या, हौसला तो दिया है भगवान ने…
मूक बधिर खिलाड़ी गौरीशंकर गर्ग
आवाज नहीं दी तो क्या, हौसला तो दिया है भगवान ने…। मूक बधिर विद्यालय में चैंपियनशिप की घोषणा के समय उपस्थित उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाड़ी गौरीशंकर गर्ग ने इशारों में ये शब्द कहे। नेशनल डेफ क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित व्यक्ति ने इस बारे में बताया। गौरीशंकर ने आगे भी बात रखी। इशारों में बताया कि नेशनल टी-20 चैंपियनशिप खेलने का काफीसमय से इंतजार था। वह हर रोज दोघंटे मैदान में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
श्रोत : अमर उजाला , आगर