आगरा की खिलाडी दिशा सिंह ने अंडर-19 स्टेट टीम में किया शानदार प्रदर्शन
वुमेंस अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी में 10 ओवरों में 10 रन देकर लिए 3 विकेट
पुणे के पीवाईसी जीमखाना स्टेडियम में खेली जा रही वुमेंस अंडर- 19 वन डे ट्रॉफी में अंडर 19 यूपी टीम की आगरा शहर की रहने बाली मध्यम गति की गेंदबाज दिशा सिंह ने बिहार के खिलाफ 10 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए ।
बिहार की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 107 रन बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने 28.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। दिशा सिंह तीसरी बार टीम की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इससे पहले भी खेली गई चैंपियनशिप में भी मध्यम गति की गेंदबाज दिशा सिंह का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।