सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंची एसी स्टार क्लब
जयवीर सिंह रहे मैन ऑफ दी मैच
30वें चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जट्टारी क्लब को आठ विकेट से हराकर एसी स्टार क्लब आगरा ने जीत हासिल की । जयवीर सिंह को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। उन्होंने 68 रन की पारी खेली ।
चौधरी चरण सिंह चाहर वाटी महाविद्यालय के मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में खेले गए सेमीफाइनल मैच में जट्टारी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 189 रन बनाये तथा लक्स्य का पीछा करने उतरी एसी स्टार क्रिकेट क्लब ने 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
मैच के दौरान अंपायर शिवकुमार भोले, दीपू काका और थर्ड अंपायर इंद्रवीर हवलदार व एडवोकेट अजयराज चाहर आदि मौजूद रहे