Martial Art Sports News Taekwondo

66वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में आगरा की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

  • December 15, 2022
  • 1 min read
66वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में आगरा की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन

आगरा की टीम ने 12 स्वर्ण 25 रजत 2 कांस्य पदक किये प्राप्त

मथुरा के गणेश स्टेडियम में खेली गई 66वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में आगरा की टीम ने  12 स्वर्ण, 25 रजत और 2 कांस्य पदकों के साथ 39 अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया ।
बुधवार को खेली गई प्रतियोगिता में बालक वर्ग में  पदक प्राप्त करने बाले खिलाडी है लकी यादव, विशाल कुमार, मोहम्मद अरमान, करन, युवराज, गौतम कुमार और आर्यन मोहित, तथा रजत पदक -सुमित कुमार, शादाब खान, सौम्य, मनीष, करन, अभि निगम, उत्कर्ष, अंकुश, फैजल, अर्नव दिवाकर, विवेक, जतिन ठाकुर और रुद्र दिवाकर ने प्राप्त किया । वही  जगमोहन ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने बाली खिलाडी है – सानिया भारती, पायल, शिवानी, मोहिनी और गौरी त्यागी और रजत पदक पर  माधवी वर्मा, पूजा, आशी, प्रार्थना, सुमन शार्मा, सुमन कुमारी भूमि भार्गव, शिवानी, सिमरन और मनीषा भारती ने  कब्जा जमाया। उधर  विमलेश को मिला कांस्य  पदक ।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, मेजय जयवीर सिंह यादव, रीनेश मित्तल, आदि मौजूद रहे तथा विजेता खिलाडियों को ट्रॉफी दी गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *