फ़ाइनल में पहुंचे आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text] जांस, आगरा : केंट स्थित गोवेर्धन स्टेडियम में चल रही रेलवे की अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इंजीनियरिंग और आरपीएफ ने अपने मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
पहला मुकाबला इंजीनियरिंग व परिचालन विभाग में खेला गया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए परिचालन विभाग टीम ने 106 रन बनाए। इंजीनियरिंग टीम के प्रवीन ने तीन विकेट लिए। इंजीनियरिंग टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मुकाबला आरपीएफ व टीआरडी विभाग के बीच हुआ। आरपीएफ टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 147 रन बनाए। जबाब में टीआरडी की टीम 125 रन ही बना सकी। आयोजन समिति के देवेंद्र प्रताप झा ने बताया कि फ़ाइनल मुकाबला 15 फरवरी को खेला जायगा। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]