Gym

हर विकास खंड में खुलेंगी 15-15 ओपन जिम

  • March 14, 2020
  • 1 min read
हर विकास खंड में खुलेंगी 15-15 ओपन जिम

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]

ओपन जिम में कसरत करते लोग = जागरण

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जासं, आगरा :  शहरी क्षेत्र  के साथ – साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों  में भी ओपन जिम खोलने की तैयारी है। इसके लिए सरकारी जमीनें चिन्हित की जा रही है। इन्हे विकसित किया जायगा। जिले के हर विकास खंड में 15-15 ओपन जिम खुलेंगी । जिले में 15 विकास  खंड और 695 ग्राम पंचायतें  है। पहले चरण में प्रत्येक विकास खंड में 15-15 ओपन जिम खोलने की योजना है। इस लक्ष्य को पूरा होने के बाद प्रत्येक ग्रामपंचायत में ओपन जिम खोली जाएंगी । इन ओपन जिम में व्यायाम के लिए संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे । ये स्थायी होंगे। इन ओपन जिम के माध्यम से ग्रामीण अपने स्वास्थ्य को और बेहतर बना सकेंगे। जिस स्थान पर ओपन जिम स्थापित की जायगी, उसे पार्क के रूप में विकसित किया जायगा। जहाँ पहले से हरियाली  विकसित होगी, वहां ओपन जिम के संसाधन पहले लगाए जायेंगे। सरकारी स्कूल, ग्राम सभा की जमीन, खेल मैदान आदि स्थान पर यह ओपन जिम खुलेंगे। मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा का कहना है कि पहले चरण में प्रत्येक विकास खंड में 15 – 15 ओपन जिम खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

शहर में कई स्थानों पर खुली ओपन जिम  :  पालीवाल पार्क, जयपुर हाउस पार्क सहित शहर के कई पार्को में ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध है। यहाँ पर सुबह तमाम लोग व्यायाम करते नजर आते है। प्राइवेट कॉलोनियों में भी इन्हे प्रमुखता से खोला जा रहा है।

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *