Cricket

स्प्रिंगडेल एकेडमी ने 47 रन से जीता मैच

  • February 10, 2020
  • 1 min read

[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1524″ img_size=”full”][vc_column_text]लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी में वकाश अहमद को मैन ऑफ़ द मैच देते आयोजक , आयोजकों द्वारा उपलब्ध फोटो[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी  में चल रहे अंडर-19 मंगल आनंद क्रिकेट कप में सोमवार को स्प्रिंगडैल एकेडमी और तपोभूमि क्रिकेट क्लब मुरैना के बीच मुकाबला हुआ। स्प्रिंगडेल ने यह मुकाबला 47 रनो से जीता। 

स्प्रिंगडेल टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 252 रन बनाए। इसमें सचिन यादव ने 81 व विकास अहमद ने 77 रन बनाए। तपोभूमि के गेंदबाज रणधीर ने तीन विकेट और अमन भदौरिया ने दो  विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने  उतरी तपोभूमि क्रिकेट क्लब मुरैना टीम 205 रनो पर आल आउट हो गई। इसमें सीवेंद्र तोमर ने 70 व अहान पाल  ने 39 रनो का योगदान दिया। स्प्रिंगडेल के गेंदबाज विकास अहमद और हमजा ने तीन-तीन विकेट लिए। मैच में आलराउंडर प्रदर्शन करने पर विकास अहमद को में ऑफ़ दा मैच चुना गया। यहाँ मोहम्मद सदीक, अजीत तोमर, प्रवीण कुमार, मनोज शर्मा, सेलेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *