स्पोर्ट्स मीट में दिखाई प्रतिभा
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : एक्सिस पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चो ने स्पून रेस, बैडमिंटन प्लस बॉल रेस आदि में भाग लिया। पिताओं के लिए लंगड़ी टाँग रेस थी। तो माओं ने भी स्पून रेस में भाग लिया। रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। विजेता बच्चों को इंद्रवीर सिंह ने पुरुस्कृत किया। सञ्चालन मनीष व उज्ज्वला ठाकुर ने किया।
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]