[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1480″ img_size=”full”][vc_column_text]
5एमएनपी-17-डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता में चक्का फेंकती एक छात्र – फोटो : MAINPURI
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]मैनपुरी। डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को छठवें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। सौ मीटर दौड़ में गोविंद और भारती ने बाजी मारी। सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में गोविंद यादव प्रथम, सुशील मोहन यादव द्वितीय व निखिल कुमार तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में भारती, अंशिका चौहान व डॉली ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला प्रक्षेपण प्रतियोगिता बालक वर्ग में सुशील मोहन यादव प्रथम, अजय कुमार द्वितीय व अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंशिका चौहान प्रथम, रश्मि राठौर द्वितीय व सोनम सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। गोला प्रक्षेपण बालक वर्ग में अतुल अग्निहोत्री, गौतम पाल व राहुल प्रजापति, बालिका वर्ग में आरती, काजल राठौर व भारती क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं।
पूर्व में मुख्य मुख्य अतिथि श्यामलाल जायसवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। खेल में हारजीत का कोई महत्व नहीं होता है। प्राचार्या डॉ. पुष्पा कश्यप, प्रोफेसर डॉ. एसपी सिंह, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ. जितेंद्र पाठक, डॉक्टर दीपांकर सिंह, विजेंद्र कुमार, जयप्रकाश यादव, शिवनंदन सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]