Badminton Basketball Kho-Kho Running

सौ मीटर की रेस में बच्चों ने दिखाया दमखम

  • February 23, 2020
  • 1 min read

[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1946″ img_size=”full”][vc_column_text]

प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में ब्रेन ओं ब्रेन संस्था द्धारा आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह में हुई प्रतियोगिता में भाग लेते विध्यार्थी = जागरण

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : ब्रेन ओ ब्रेन संस्था की ओर से रविवार को दयालबाग़ स्थित प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स दिवस और  ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया। इसमें शहर की कई हिस्सों के बच्चों ने खो – खो, बास्केट बॉल, बैडमिंटन और पचास और सौ मीटर के रेस में भाग लिया।  आकांशा महिला समिति की अध्यक्ष अर्चना कुमार एवं अप्सा के अध्यक्ष डॉ। शुशील गुप्ता ने शुभारंभ किया।

क्षेत्रीय निर्देशक अनुराग खेतान ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद आवयशक है। इससे बच्चों का शारीरिक विकास होता है। उनमे लीडरशिप के गुड़ विकसित होते है। इसके बाद मेघावी छात्र – छात्राओं को शपथ ग्रहण कराई और डिग्री देकर सम्मानित किया। आयोजन में बच्चों ने तर्क शक्ति का परिचय दिया। खेल प्रतियोगिता के रेड हाउस की टीम में विजय नगर, यल्लो हाउस में शाहगंज, आगरा केंट, ओल्ड ईदगाह , कारगिल सेंटर्स के बच्चे, ब्लू हाउस में वैभव नगर, ग्रीन हाउस में सूर्य नगर, कमला नगर, दयालबाग़ के बच्चों ने भाग लिया।

ये रहे उपस्थित : आयोजन में कविता अग्रवाल, मेघना अरोरा, दीपाली खेत्रपाल, चयनिका अग्रवाल, नाजमी फातिमा, मेनू कोहली, खुशबु अग्रवाल, दिव्यानि अग्रवाल, पूजा बंसल, शिव्या जैन, आलोक चंद्रा, निकिता गुप्ता, रुपाली सिंघल, प्रियंका मित्तल, आरती कालरा, इंद्रा गुप्ता, रीना चंद्रा आदि मौजूद रही।

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *