सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने जीता मैच
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : मान्या क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे अफगानी मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को मान्या क्रिकेट एकेडमी और सीनेट क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया।
सोनेट क्रिकेट एकेडमी टीम ने यह मुकाबला आठ विकेट से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए मान्या टीम ने 224 रन बनाये। इसमें सचिन ने 57 रन बनाए। सोनेट के अमन ने और जय ने तीन-तीन विकेट लिए।सोनेट टीम ने दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें सोनू ने 85 और अमन ने 36 रन बनाए। यहां सुनील सिंह, अजय, मोहम्मद अख़लाक़, एसके, अरुण बघेल आदि मौजूद रहे ।[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]