सेमीफाइनल में पहुंची आगरा मंडल रेलवे की टीम
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : । टीकमगढ़ में चल रहे अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आगरा रेल मंडल की टीम ने सेमीफइनल में जगह बनाई है। आगरा रेल मंडल ने जबलपुर को मैच में हराया।
आगरा रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 194 रनो का स्कोर बनाया । इसमें कौशल शर्मा ने 56, अक्षत पांडे ने 31 और निशांत कुशवाहा ने 24 रन बनाए। जबाव में जबलपुर की टीम ने 13 ओवर में 52 रन बनाकर आलआउट हो गई। आगरा रेलवे के लिए गवेंद्र गोस्वामी ने पांच विकेट व कौशल शर्मा ने दो विकेट लिए। गवेंद्र गोस्वामी को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया । [/vc_column_text][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]