Taekwondo

सेंट जोसेफ में होगी प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

  • September 11, 2022
  • 1 min read
सेंट जोसेफ में होगी प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]

सेंट जोसेफ में होगी प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]माध्यमिक विद्यालयों की 66 वीं प्रदेशीय बालक- बालिका ताइक्वांडो ( फाइट ) प्रतियोगता सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज, संजय प्लेस में 10 से 12 सितम्बर तक होंगी |
प्रतियोगिता के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुकिंग कराई गयी थी | खिलाड़ियों की सुविधा को देखते हुए आयोजन स्थल बदला गया है | प्रतियोगिता में अंडर- 14 , 17 व 19 आयु वर्ग में मुकाबले होंगे | प्रतियोगिता मई 18 मंडलों ,स्पोर्ट्स कॉलेज व बेसिक शिक्षा विभाग सहित 20 टीमों के 700 से अधिक खिलाडी खेलेंगे |
प्रतियोगिता के संयोजक पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पहली बार प्रोटेक्शन स्कोरिंग सिस्टम , इस्ट्रोनिक स्कोरिंग सिस्टम व एलईडी स्क्रीन से लाइव स्कोर देखने का मौका दर्शकों को मिलेगा | इस तरह कि स्कोरिंग सिस्टम का प्रयोग सर्वप्रथम वर्ष 2012 में लंदन ओलम्पिक गेम्स में किया गया था | खिलाड़ियों की सुविधा व प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है |[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
Image by master1305 on Freepik

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *