साक्षी मलिक और फोगाट बहनें बढ़ाएंगी नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप की शान, यहां होगा ‘दंगल’
आगरा कॉलेज मैदान में 27 से 29 दिसंबर तक द्वितीय सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप-2019 होगी। इसमें अतिथि ओलंपियाड खिलाड़ी साक्षी मलिक, सुशील कुमार और फोगाट बहनों को आमंत्रित किया गया है। मंगलवार को भगवान टाकीज स्थित होटल आशादीप में चैंपियनशिप का पोस्टर विमोचन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राज कुमार चाहर ने बताया कि चैंपियनशिप में विभिन्न भार वर्गों में देशभर के 300 पहलवान प्रतिभाग करेंगे। चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की 25 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
सेना और रेलवे की टीमें भी कर रही प्रतिभाग
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बताया कि भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ी कृष्णा बाइपुरिया, जसा पुट्टी, यदुवीर, रूबल जीत सिंह, नसीर कुरैशी, रामेश्वर यादव जैसे स्टार कुश्ती खिलाड़ी चैंपियनशिप में ताल ठोंकते नजर आएंगे। सेना और रेलवे बोर्ड की टीमें भी चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही हैं।
संयुक्त सचिव एमडी खान ने बताया कि प्रतियोगिता शुरू होने के साथ ही पहलवानों का वजन, रजिस्ट्रेशन और बैठक, दूसरे दिन 57 किलो भार वर्ग, 86 किलो भार वर्ग और 97 किलो भार वर्ग की कुश्ती होंगी।
अंतिम दिन 65 किलो भार वर्ग, 74 किलो भार वर्ग और 125 किलो भार वर्ग में कुश्ती लड़ी जाएगी। पोस्टर विमोचन के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष केशव अग्रवाल, बने सिंह पहलवान, चरन सिंह पहलवान, उस्ताद अज्जू पहलवान, पुरुषोत्तम पहलवान, आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा