Tennis

लॉन टेनिस में नकुल इंडियंस की टीम बनी चैम्पियन

  • February 12, 2020
  • 1 min read

[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1480″ img_size=”full”][vc_column_text]

खेलगावं स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित खेलगावं लॉन टेनिस प्रीमियर लीग के समापन के बाद सम्मानित विजेता टीम = जागरण

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : खेलगावं स्पोर्ट्स क्लब में खेलगावं लॉन टेनिस प्रीमियर लीग और ओपन टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इसमें नकुल इंडियंस,  लोकेश रॉयल, नीरज एसर्स ने भाग लिया। जिसमे नकुल इंडियंस की टीम ने लोकेश रॉयल की टीम को 09-06 अंक से हराकर टेनिस लीग अपने नाम कर ली। टीम के विजेता खिलाड़ियों को 11000 और 51000 की राशि देकर सम्मानित किया। खेलगावं स्पोर्ट्स क्लब में अंडर -18 के आयु तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें अंडर -8  आयु के बालक और बालिका वर्ग में दिव्यम ने नंदिता को 11-08 अंक से हराकर खिताब अपने नाम किया था। अंडर -10 आयु के बालक और बालिका वर्ग में अभि अग्रवाल ने विराज गुप्ता को 12-10 अंक से हराकर जीत हासिल की। अंडर -12 आयु के बालक वर्ग में अभि अग्रवाल ने रुद्रांश को 11-09 अंक से मात दी। अंडर -14 आयु वर्ग में यजत पाठक ने रुद्रांश को 04-02 अंक से हरा दिया। अंडर -19 आयु के बालक वर्ग ने आशमन ने यजत पाठक को 06-02 से हराया। अंडर – 18 आयु की बालिका वर्ग में निशी गंधा ने अनिशा को 06-03 अंक से हराया। अंडर -18 आयु के बालक वर्ग में नमन ने यश बघेल को 07-06 अंक से हराया। समारोह को संचालन आरती महरोत्रा ने किया। प्रतियोगिता सीनियर कोच संजय शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुई। इसमें खेलगावं के ट्रस्टी उमेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अधिवक्ता दीपक माहेश्वरी, सुरेश चाँद गुप्ता, प्रेमचंद जैन, हिम्मत रमनामी, आरके छावड़ा, प्रवीण ग्रोवर, डॉ, दीपक मारु आदि मौजूद रहे।                                        [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *