लॉन टेनिस में नकुल इंडियंस की टीम बनी चैम्पियन
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1857″ img_size=”full”][vc_column_text]
खेलगावं स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित खेलगावं लॉन टेनिस प्रीमियर लीग के समापन के बाद सम्मानित विजेता टीम = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : खेलगावं स्पोर्ट्स क्लब में खेलगावं लॉन टेनिस प्रीमियर लीग और ओपन टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इसमें नकुल इंडियंस, लोकेश रॉयल, नीरज ऐसर्स ने भाग लिया। जिसमे नकुल इंडियंस की टीम ने लोकेश रॉयल की टीम को 09-06 अंक से हराकर टेनिस लीग अपने नाम कर ली। टीम की विजेता खिलाड़ियों को 11 हजार और 5100 रूपए की राशि देकर सम्मानित किया। खेलगावं स्पोर्ट्स क्लब में अंडर – 8 से अंडर -18 आयु तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें अंडर – 8 आयु के बालक और बालिका वर्ग में दिव्यम ने नंदिता को 11-08 अंक से हराकर खिताब अपने नाम किया था। अंडर – 10 आयु की बालक और बालिका वर्ग में अभि अग्रवाल ने विराज गुप्ता को 12 -10 अंक से हरा कर जीत हासिल की। अंडर -12 आयु की बालक वर्ग में अभि अग्रवाल ने रुद्रांश को 11-09 अंक से मात दी। अंडर – 14 आयु वर्ग में यजत पाठक ने रुद्रांश को 04-02 अंक से हराया। अंडर – 19 के बालक वर्ग में आसमन ने यजत पाठक को 06-02 के हराया। अंडर – 18 आयु की बालक वर्ग में निशी गंधा ने अनीसा को 06-03 अंक से हराया। अंडर -18 आयु के बालक वर्ग में नमन ने यश बघेल को 07-06 अंक से हराया। समारोह का संचालन आरती महरोत्रा ने किया। प्रतियोगिता टेनिस सीनियर कोच संजय शर्मा के निर्देशन में संम्पन हुई। इसमें खेलगावं के ट्रस्टी उमेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अधिवक्ता दीपक माहेश्वरी, सुरेश चंद गुप्ता, प्रेम चंद जैन, हिम्मत रमनामि, आरके छाबड़ा, प्रवीण ग्रोवर, डॉ, दीपक मारु आदि मौजूद थे।[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]