लॉन टेनिस में डीपीएस अब्बल जिम्नास्टिक में गायत्री
मून ओलंपिक 2022 में खिलाड़ियों ने जीते 250 पदक
16वें मून स्कूल ओलंपिक के तीसरे दिन एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में कई खेलों में पदकों की बौछार होना शुरू हो गई। दोपहर बाद तेजी से कई खेलों के परिणाम आने शुरू हो गए। मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष बोना लवानियां ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। सचिव उमेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। अमर उजाला प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर है।
सीनियर वर्ग में लॉन टेनिस में हुए रोमांचकारी मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ने सेंट फ्रांसिस को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। डीपीएस की ओर से आर्या वर्मा, नंदिता श्रीवास्तव, अमीशी खंडेलवाल, आरोही शर्मा ने टीम को जीत दिलाई। उप विजेता रही सेंट फ्रांसिस स्कूल की टीम की ओर से कामाक्षी पुरवाल और गरिशमा जैन ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में भी डीपीएस की टीम विजेता बनी टीम की ओर से अंश मित्तल, अक्षत अग्रवाल, सक्षम मल्होत्रा, अरिहन वर्मा खेले। उप विजेता रही सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज की टीम के कुश सचदेवा, श्रेयांश जैन, आरूप बंसलर हर्ष मनचंदा ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में ललितपुर के जिला जज महेश नौटियाल ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए। इस दौरान रवि जैन, एचएन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। बालक वर्ग में अंडर-19 जिमनास्टिक में गायत्री पब्लिक स्कूल चैंपयन बना। सेंट एंड्रज स्कूल प्रतियोगिता का उप विजेता रहा।
बालिका वर्ग में भारतीय बाल विद्यापीठ ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में रैनबो पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा। अंडर-14 बालक वर्ग में सेंट क्लेयर्स स्कूल ने स्वर्ण पदक जीता। सेंट एंड्रज स्कूल उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल ने चैंपियनशिप अपने नाम की सेंट एंडूज स्कूल प्रतियोगिता का उप विजेता बना।
लिका वर्ग में भारतीय बाल विद्यापीठ ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में रैनबो पब्लिक स्कूल उप विजेता रहा। अंडर-14 बालक वर्ग में सेंट क्लेयर्स स्कूल ने स्वर्ण पदक जीता। सेंट एंड्रज स्कूल उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल ने चैंपियनशिप अपने नाम की सेंट एंडूज स्कूल प्रतियोगिता का उप विजेता बना।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा