भारतीय युवा शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान की ओर से गांव लकावली में बरखंडी महादेव मेला के अवसर पर लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भारतीय युवा शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा नेहरू युवा केंद्र आगरा के सहयोग से गांव लकावली में बरखंडी महादेव मेला के उपलक्ष्य में रविवार को लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अकोला के राघवेन्द्र अव्वल रहे। उनको साइकिल इनाम में मिली। दहतौरा के अज्जू ने दूसरे स्थान पर रहते हुए एक हजार रुपये नकद जीते। अभिनय मौर्य, यशपाल राणा, उत्तम आदि रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा