रेलवे के अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1677″ img_size=”full”][vc_column_text]
केंट स्थित गोवेर्धन स्टेडियम में रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले मुकाबले की विजेता टीआरटी विभाग टीम व उपविजेता एसएंडटी विभाग टीम। साथ में है रेलवे अधिकारी = आयोजकों द्धारा उपलब्ध फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : कैंट स्थित गोवर्धन स्टेडियम पर सोमवार से रेलवे क़े अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पहला मुकाबला एसएंडटी व टीआरडी विभाग ने छह विकेट से मुकाबला जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएंडटी टीम ने सभी विकेट खोकर 87 रन का लक्ष्य रखा। इसमें प्रवेश ने 17 व राधाकृष्ण ने 13 रन बनाए। जबाब में टी आर डी टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसमें मानवेन्द्र ने 36 व धर्मेंद्र ने 25 रन बनाए। यहाँ मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव, अपर मंडल रेल प्रबंधक एच एस राणा, मुद्रित चन्द्रा, एसके श्रीवास्तव, देवेंद्र प्रताप झा, विक्रमजीत सिंह, एसके चौरसिया आदि मौजूद रहे। [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]