Gymnastic

रेलवे की राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

  • March 7, 2020
  • 1 min read
रेलवे की राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 49 वीं अखिल भारतीय रेलवे जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाडी = जागरण

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जासं, आगरा  : अखिल भारतीय रेलवे  जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का बुधवार को एकलव्य स्टेडियम में  शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में रेलवे के राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भाग ले रहे है।

प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में वाल्टिंग टेबल में प्रनति नायक ने पहला पापिया दास ने दूसरा व स्वास्तिका गांगुली ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही बेलेंसिंग बीम में प्रतिन नायक ने पहला पापिया दास ने दूसरा व पायल भट्टाचार्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। यहाँ देवेंद्र प्रताप झा, सचिन वर्मा, राजीव चतुर्वेदी, विक्रमसिंह जीत, कौशल कुमार, शाहिद अंसारी, फारुख आदि मौजूद रहे।

कोरोना से बचाव पर रहा जोर :   प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी गई। हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने व मास्क लगाने की अपील की गई। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के लिए डॉक्टरों की  टीम की व्यवस्था भी की गई है।

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *