रायभा ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का मुकाबला
[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]
रुनकता में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते रुनकता बाजार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिकरवार = जागरण
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]संवाद सूत्र, रुनकता : कस्बे में आयोजित माँ पथवारी कबड्डी प्रतियोगिता का निर्णायक मुकाबला सोमवार को हुआ। इसमें रायभा अकादमी ने रुनकता वॉरियर को हरा दिया। आयोजन कमेटी रुनकता बाजार असोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिकरवार ने विजेता टीम को 51 सौ रूपए और उपविजेता को 11 सौ रूपए तथा शील्ड प्रदान की। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया था।
श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]