राइसिंग स्टार ने रोमांचक जीत दर्ज की
मैनपुरी। क्रिश्चियन मैदान में मंगलवार को शुरू हुए वर्गीय महेश चंद्र वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मुकाबला राइसिंग स्टार मैनपुरी ने जीता।मंगलवार से शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सीओ सिटी अभय नारायण राय ने किया। पहला मुकाबला फर्रुखाबाद और राइसिंग स्टार मैनपुरी के मध्य खेला गया। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे फर्रुखाबाद टीम के बल्लेबाजों ने 26.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन बनाए। टीम की ओर से बल्लेबाज दानिश खान ने 35, कृष्ण तिवारी ने 27 और आर्यन ने 14 रन बनाए। जीत के लिए 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे राइसिंग स्टार मैनपुरी के बल्लेबाजों ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। टीम की ओर से सचिन यादव ने नाबाद 36 रन, गोल्डी यादव ने 34 व सचिन चौहान ने 16 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सचिन यादव को एमसीए के अध्यक्ष महेश ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सुनील शुक्ला और प्रबल प्रताप सिंह ने की। स्कोरिंग विक्की शुक्ला, कमेंट्री आरजू सक्सेना ने की। बीडी शुक्ला, बीके सिंह, सुनील वर्मा लालू, सुनील अग्रवाल, ललित वर्मा, अरुण माहेश्वरी, वरुण मिश्रा, प्रवीन भंसाली, देवेश चतुर्वेदी, अतुल गुप्ता, विकास मिश्रा, आलोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा