योगासन खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन
[vc_row][vc_column][vc_single_image image=”1579″ img_size=”full”][vc_column_text]
सचदेवा मेलिनियम स्कूल में आयोजित योगासन खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी – आयोजको द्धारा उपलब्ध कराया फोटो
[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]जांस, आगरा : सचदेवा मेलेनियम स्कूल में गुरूवार को योगासन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि संगठन की इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतिभागियों ने कई कठिन आसन किए। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर विंग वर्ग में हुई। यहाँ पूर्व चीफ कमिश्नर , इनकम टेक्स सुरेश मिश्रा, स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सचदेवा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से राम प्रकाश चौहान, विनीता उपाध्याय, छत्रपाल, सतीश उपाध्याय, सर्वेश राघव, कृष्ण कुमार, ओमकार, प्रमोद पचौरी, भूपेश कालरा, रुपेश, ब्रजेश आदि मौजूद रहे। [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]
श्रोत : दैनिक जागरण ,आगरा[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]