Gymnastic

माहौल बदले तो निकलेंगे जिम्नास्टिक

  • March 14, 2020
  • 1 min read
माहौल बदले तो निकलेंगे जिम्नास्टिक

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]

अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्ट आशीष कुमार = स्वजन द्धारा उपलब्ध फोटो

  • [/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]
  • कॉमनवेल्थ व एशियन गेम्स मेडलिस्ट आशीष की राय
  • क्रिकेट की तरह अन्य खेलो की फेडरेशन हो मजबूत तो बनेगी बात

जासं, आगरा : रियो ओलम्पिक में चौथे स्थान पर रहकर दीपा करमकार ने देशभर में भले ही सुर्खिया बटोरी थी । पर अब भी देश में जिम्नास्टिक खेल के लिए वो माहौल नहीं है अपने बच्चों को जिम्नास्ट बनाने के बारे में लाखो में कोई एक दो ही सोचते है। माहौल बदले तो देश में कई जिम्नास्टिक सितारे निकलेंगे। यह बातें शुक्रवार को प्रदेश के एक मात्र अर्जुन अवार्डी जिम्नास्ट आशीष कुमार ने कही। एकलव्य स्टेडियम में रेलवे की अखिल भारतीय जिम्नास्ट प्रतियोगिता में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट प्रयागराज के आशीष शर्मा ने भी प्रतिभाग किया। एशियन गेम्स में भारत के लिए जिम्नास्टिक का पहला और एक मात्र पदक जीतने वाले 30 वर्षीय आशीष ने दैनिक जागरण को बताया कि जिम्नास्टिक में अभी भारत को बहुत कुछ हासिल करने की जरुरत है। सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने की जरुरत है। एकलव्य स्टेडियम के जिम्नास्टिक  हॉल में आशीष ने कहा की बहुत अच्छा हॉल और जिम्नास्टिक किट है पर विश्व स्तर पर बेहतर करने के लिए इससे भी बेहतर सुविधाओं की जरुरत होती है। आशीष ने रेलवे की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में दो गोल्ड और एक सिल्वर पदक हासिल किया ।

फेडरेशन हो मजबूत 

आशीष ने कहा कि हर खेल का विकास उसकी फेडरेशन पर निर्भर करता है। आज क्रिकेट पूरे देश में छाया हुआ है। तो इसके पीछे एक कारण यह भी है कि उसका फेडरेशन बहुत मजबूत है। जिम्नास्टिक में फेडरेशन को खिलाड़ियों और इस खेल के प्रमोशन के लिए और कड़े प्रयास करने होंगे । वही किसी खेल और खिलाडी कि विकास में मिडिया का भी अहम रोल होता है। मीडिया को देखना होगा है कि क्रिकेट के अलावा भी देश में अन्य खेलो के भी बड़े खिलाडी है।

 

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण  , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *