Cricket

माइकल ने जिताई तलवरकर जिम एकादश

  • March 19, 2020
  • 1 min read
माइकल ने जिताई तलवरकर जिम एकादश

[vc_row][vc_column][vc_separator][vc_column_text]

अनेक सिंह क्रिकेट ग्राउंड में एक दिवसीय डे-नाइट क्रिकेट मैच की विजेता टीम तलवरकर जिम एकादश ’ उपलब्ध कराया फोटो

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

जासं, आगरा : कुबेरपुर स्थित कैप्टन अनेक सिंह स्टेडियम पर मंगलवार को एक दिवसीय डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यहां तलवरकर जिम एकादश ने लुहार गली इलेवन को 20 रन से हराया।

तलवरकर जिम एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 202 रन बनाए। इसमें माइकल ने 12 चौकों के सहयोग से 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। राहुल त्यागी ने 45 रन बनाए। लुहार गली के विवेक ने तीन व सौरभ ने दो विकेट लिए। लुहार गली इलेवन 182 रन ही बना सकी। इसमें अंकित ने 38 व सिद्धार्थ ने 25 रन बनाए। तलवरकर टीम के अंकित ने तीन व नितिन वर्मा ने दो विकेट लिए। तलवरकर जिम एकादश ने 20 रन से मैच जीत कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। माइकल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यहां केशव अग्रवाल, कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा, प्रशांत, बबलू, साहिल, ¨डपल आदि मौजूद रहे।

 

[/vc_column_text][vc_separator][vc_column_text]

श्रोत : दैनिक जागरण , आगरा

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *